BIG NEWS: कार और ट्रक की टक्कर में पांच लोगों की मौत…

0
459

होशियारपुर: जालंधर-पठानकोट रोड पर एक कार और ट्रक की टक्कर में कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। दसुआ पुलिस थाने के प्रभारी उपनिरीक्षक हरप्रेम ंिसह ने बताया कि कार सवार लोग शुक्रवार रात जालंधर से मुकेरियां जा रहे थे,उस दौरान यह हादसा हुआ।

पुलिस ने बताया कि जैसे ही कार ऊंची बस्सी गांव के पास पहुंची, उसकी एक अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई, जिससे वह डिवाइडर से टकरा गई। उन्होंने बताया कि इसके बाद कार विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से टकरा गया।

उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में आग लग गई और कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांचवें को सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने भी दम तोड़ दिया। घटना में ट्रक चालक सुशील कुमार को भी चोटें आईं है।वह हरियाणा से है। पुलिस ने कहा कि जांच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here