आरा: बिहार के भोजपुर जिले में आरा-बक्सर राजमार्ग पर बृहस्पतिवार को एक जीप के डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
भोजपुर जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार बृहस्पतिवार सुबह गजराजगंज थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 922 पर बीबीगंज पुल के पास उक्त वाहन डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान भूप नारायण पाठक (56), बिपुल पाठक (26), रेनू देवी (55), अर्पिता पाठक (25) और सिटी कुमार उर्फ हर्ष कुमार (3) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार इस दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए। घायलों में खुशी कुमारी (22), मधु देवी (27) और बेली कुमारी (पांच) शामिल हैं।
पुलिस ने घायलों को भोजपुर जिला मुख्यालय आरा स्थित सदर अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनका इलाज जारी है। बयान के अनुसार इस हादसे में हताहत हुए लोग भोजपुर जिले के अजीमाबाद थानाक्षेत्र के कमरिया गांव के निवासी थे और फिलहाल पटना जिले के रूपसपुर थाना क्षेत्र की अर्पण बैंक कॉलोनी में रह रहे थे।
पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले गयी है तथा जान गंवाने वालों के परिजनों को सूचित कर दिया है।