Big News: डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समरोह में शामिल होंगे विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर…

0
924

अमेरिका: नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को राष्ट्रपति की शपथ लेंगे। डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण में भारत सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर (S Jaishankar) शामिल होंगे। यह जानकारी रविवार को मंत्रालय ने दी है। इस दौरान वो ट्रंप प्रशासन से भी मुलाकात कर सकते हैं।

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बात अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ले रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह 20 जनवरी दोपहर 12 बजे ( भारतीय समय के अनुसार ये रात साढ़े 10 बजे) शुरू होगा। समारोह में भाग लेने के अलावा विदेश मंत्री नए अमेरिकी प्रशासन के प्रतिनिधियों और अन्य अंतरराष्ट्रीय गणमान्य व्यक्तियों के साथ बातचीत करेंगे जो इस अवसर पर वाशिंगटन, डीसी में भी मौजूद रहेंगे।

डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति होंगे। उनकी सरकार में इस बार भारतीय मूल के कई लोग शामिल हैं। ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह 20 जनवरी को दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। इसमें शपथ ग्रहण, परेड और औपचारिक कार्यक्रम शामिल होंगे।ये दिन मार्टिन लूथर किंग जूनियर डे के साथ पड़ रहा है। इस दिन अमेरिका में राष्ट्रीय अवकाश रहेगा।1997 के बाद यह पहली बार है जब उद्घाटन इस महत्वपूर्ण तिथि के साथ हो रहा है।

ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में कई विदेशी मेहमानों के शामिल होने की उम्मीद है। इसमें अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली, ब्रिटेन की दक्षिणपंथी झुकाव वाली रिफॉर्म यूके पार्टी के प्रमुख निगेल फराज, जापानी विदेश मंत्री ताकेशी इवेआ, इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी और एक दक्षिणपंथी फ्रांसीसी राजनीतिक पार्टी के एक नेता के शामिल होने की उम्मीद है। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को ट्रंप ने शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया था। हालांकि वह समारोह में एक उच्च स्तरीय दूत भेजे सकते हैं। ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो को आमंत्रित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here