महाराष्ट्र: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चौहान के इस्तीफे के कारण अभी स्पष्ट नहीं है । पर यह तय है कि कांग्रेस का कुनबा चुनाव से पहले धीरे धीरे सिमटता जा रहा है ।
आश्चर्यजनक बात यह है कि कांग्रेस के बड़े नेता लगातार पार्टी छोड़ रहे हैं पर पार्टी मुखिया को इसकी कोई चिंता नहीं है और पार्टी की ओर से बड़ी दमदारी से कहा जाता है कि ‘जो जाता है जाए, हमें फ़र्क़ नहीं पड़ता’ ।
सोचनीय है कि कांग्रेस की इस स्तिथि के लिये कौन जिम्मेदार है ? और क्या ये कांग्रेस का अस्तित्व मिटाने की कोई साजिश तो नहीं है ।