BIG NEWS: झारखंड के पूर्व CM चंपई सोरेन जल्द होंगे बीजेपी में शामिल…

0
364

नई दिल्ली: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व जेएएम नेता चंपई सोरेन जल्द बीजेपी में शामिल होंगे। असम के मुख्यमंत्री व बीजेपी नेता हिमंत बिस्वा सरमा ने इसको लेकर बड़ा ऐलान किया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से चंपई सोरेन की मुलाकात के बाद असम के सीएम ये दावा किया। उन्होंने बताया कि इसी हफ्ते चंपई बीजेपी में ज्वॉइन करेंगे।

एक्स पर एक पोस्ट में असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने लिखा, “झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हमारे देश के प्रतिष्ठित आदिवासी नेता चंपई सोरेन जी ने माननीय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से जी थोड़ी देर पहले मुलाकात की। वे 30 अगस्त को रांची में आधिकारिक तौर पर बीजेपी में इसमें शामिल होंगे।”

शाह के साथ बैठक के दौरान सोमवार (26 अगस्त) को असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के अलावा चंपाई सोरेन और पुत्र बाबूलाल सोरेन भी मौजूद रहे। मुलाकात के बाद खुद मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया पर तस्वीर जारी कर कहा कि चंपई सोरेन बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं।

हिमंत बिस्वा सरमा के इस ऐलान के बाद चंपई सोरेन की बीजेपी में शामिल होने का अटकलों पर विराम लग गया है। चंपई सोरेन का बीजेपी में शामिल होना जेएमएम के लिए तीसरा बड़ा झटका होगा। इससे पहले झारखंड मुक्ती मोर्चा सुप्रीमो शिबू सोरेन की बड़ी बहू सीता सोरेन भाजपा में शामिल हुई थीं। वहीं कोल्हान की राजनीति में धाक रखने वाले पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा ने भी जेएमएम छोड़ बीजेपी का दामन थामा था।

बता दें कि चंपई सोरेन पिछले 5-6 माह से उनके संपर्क में हैं और वह व्यक्तिगत रूप से चाहते हैं की वो भाजपा में शामिल हो जाए. उन्होने कहा था की चंपाई सोरेन के भाजपा में आने से पार्टी को ताकत मिलेगी। अब समय आ गया है कि उनको लेकर राजनीतिक बात होनी चाहिए। हेमंत सोरेन के ताजा बयान के बाद अब चंपई सोरेन को लेकर लगाई जा रही सभी सियासी अटकलों पर विराम लग चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here