spot_img
Homeबड़ी खबरBIG NEWS: पूर्व प्रधानमंत्री नरसिंह का परिवार PM मोदी से मिला, भारत...

BIG NEWS: पूर्व प्रधानमंत्री नरसिंह का परिवार PM मोदी से मिला, भारत रत्न सम्मान के लिए दिया धन्यवाद…

हैदराबाद: पूर्व प्रधानमंत्री पी. वी. नरसिंह राव के परिवार के सदस्यों ने मंगलवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और दिवंगत नेता को भारत रत्न से सम्मानित करने के लिए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। नरसिंहह के परिवार के सदस्यों ने मंगलवार शाम को यहां राजभवन में मोदी से मुलाकात की और यह भेंट करीब 30 मिनट तक चली।

पूर्व प्रधानमंत्री के बेटे पी.वी. प्रभाकर राव, बेटी और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की विधान परिषद सदस्य वाणी देवी, उनके दामाद केआर नंदन, एक सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी, और पूर्व प्रधानमंत्री के पोते एनवी सुभाष मोदी से मुलाकात करने पहुंचे। सुभाष भाजपा के नेता भी हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ‘‘हैदराबाद पहुंचने पर, हमारे पूर्व प्रधान मंत्री, सम्मानित विद्वान और राजनेता, श्री पीवी नरसिहं राव गारू के परिवार के साथ एक उत्कृष्ट बैठक हुई। उन्होंने श्री नरसिहं राव गारू को भारत रत्न प्रदान करने के लिए भारत सरकार को धन्यवाद दिया।’’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हमारी बातचीत व्यापक थी और हमने कई विषयों पर चर्चा की। परिवार के सदस्यों ने हाल के वर्षों में भारत की प्रगति पर खुशी व्यक्त की। हमने भारतीय संस्कृति और परंपराओं की समृद्धि के बारे में भी बात की।’’ मोदी मंगलवार शाम यहां पहुंचे। वह बुधवार को तेलंगाना में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img