spot_img
Homeबड़ी खबरBIG NEWS: कुख्यात बदमाश से लाखो का गांजा सहित फोर व्हीलर वाहन...

BIG NEWS: कुख्यात बदमाश से लाखो का गांजा सहित फोर व्हीलर वाहन जब्त, 3 आरोपी गिरफ्तार…

हरदा: हरदा पुलिस ने बड़ी कार्यवाही कर नशे के कारोबार में शामिल युवकों को पकड़ा है। आज पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने बताया कि थाना कोतवाली में दिनांक 02.10.24 को रात्रि में सूचना प्राप्त हुई कि तीन व्यक्ति एक स्लेटी ग्रे रंग की टोयोटा ग्लांजा क्रमांक एमपी 04 ईबी 4872 से फोर लाईन रोड से उड़ा होते हुए रन्हाईकला रोड से रहटगाँव की ओर जा रहे है।जिनके पास अवैध मादक पदार्थ (गांजा) है।

उक्त सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना कोतवाली हरदा स्टाफ द्वारा तत्काल कार्यवाही कर कार क्रमांक एमपी 04 ईबी 4872 के मालिक और गांजा तस्कर शेख खलील पिता शेख रसीद उम्र 56 साल निवासी नजरपुरा मोहनपुर रहटगाँव, वाहन चालक धर्म धुर्वे पिता धारा धुर्वे उम्र 24 साल निवासी नजरपुरा मोहनपुर रहटगाँव तथा सहयोगी नीलेश वंशकार पिता गोपाल वंशकार उम्र 30 साल निवासी रहटगाँव को पकडा गया आरोपीगणों के कब्जे की कार की डिक्की मे मिले अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल मात्रा 70 किलोग्राम कीमती 14 लाख रूपये को जप्त किया गया तीनों आरोपी गणों के विरुद्ध थाना कोतवाली हरदा पर अपराध क्रमांक 472/24 धारा 8/20 B एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया।

कोतवाली हरदा से निरीक्षक प्रहलाद सिंह मर्सकोले, उनि सीताराम पटेल, उनि आदित्य करदाते, सुबेदार उमेश ठाकुर, सउनि सुरेन्द्र श्रीवास्तव, प्रआर. 258 शिवशंकर चौरे, प्रआर. 05 विजय प्रजापति, प्रआर. 259 कमलेश, प्रआर. 116 तुषार, प्रआर. नितिन श्रीवास्तव, आर. संजीव, आर. नीलेश, आर. राहूल, आर. 326 वीरेन्द्र, आर. 69 रवीश की विशेष भूमिका रही।

पुलिस अधीक्षक श्री चौकसे ने बताया कि आरोपी शेख खलील गांजे और ड्रग्स के केस मे पूर्व मे भी गिरफ्तार हुआ है और लगातार इसी अवैध गतिविधियो मे लिप्त है।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img