BIG NEWS: जीसी मूर्मू ओडिशा के नए मुख्यमंत्री हो सकते है…

0
201

भुवनेश्वर: ओडिशा समेत देशवासियों को बताया था कि जीसी मूर्मू ओडिशा के नए मुख्यमंत्री हो सकते है. अब सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर आ रही है कि उनका नाम लगभग तय हो गया है और किसी भी वक्त उनके नाम की आधिकारिक घोषणा हो सकती है.

ओडिशा में 78 सीटें जितने के बाद अब ओडिशा में जल्द भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने वाली है. इस बीच चर्चा है कि गिरीश चंद्र मुर्मू को ओडिशा का अगला मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है.

कौन है गिरीश चंद्र मुर्मू ?

वे वर्तमान में भारत के हैं. वे जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपराज्यपाल भी रह चुके है. इतना ही नहीं वे पीएम नरेंद्र मोदी के भी करीबी माने जाते है. सूत्रों के मुताबिक जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब वे उनके निजी सचिव भी रह चुके है. वे मूलतः ओडिशा के मयूरभंज से तालुक रखते है.

नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 12 को

ओडिशा में नवनिर्वाचित भाजपा सरकार के नए मुख्यमंत्री का भव्य शपथ ग्रहण समारोह में बदलाव किया गया है. यह समारोह अब 10 जून 2024 के बजाय 12 जून को होगा. इसके साथ ही भाजपा विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक जो 10 जून को होने वाली थी, अब 11 जून को होने की संभावना है. कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल कई महत्वपूर्ण बैठकों में भाग लेने वाले हैं. इसलिए ओडिशा के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह दो दिन बाद होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here