उत्तर प्रदेश: पुलिस में कांस्टेबल की नौकरी पाने की चाहत रखने वालों के लिए एक शानदार अवसर है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सिविल पुलिस और कांस्टेबल के पदों पर बहाली के लिए भर्तियां निकाली है.
योग्य एवं इच्छुक कैंडिडेट्स UPPBPB के ऑफिशियल पोर्टल uppbpb.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के जरिए उत्तर प्रदेश पुलिस में 546 पदों पर बहाली की जाएगी. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 14 दिसंबर से आरम्भ हो गई तथा 1 जनवरी 2024 को समाप्त होगी. यह भर्ती स्पोर्ट्स कोटे के तहत की जा रही है.
विवरण:-
सिविल पुलिस: 372 पद
कांस्टेबल: 174
पदकुल- 546
योग्यता:-
कैंडिडेट्स जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 12वीं पास होना चाहिए. साथ ही आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता को भी पूरा करना होगा.
सीमा:-
कैंडिडेट्स जो भी यूपी पुलिस में कांस्टेबल के पदों पर नौकरी के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनकी आयुसीमा 18 वर्ष से 22 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
शुल्क:-
सभी कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 400/- है. आवेदन शुल्क का भुगतान एसबीआई बैंक के जरिए किया जाएगा.
आवेदन
UPPBPB के ऑफिशियल पोर्टल uppbpb.gov.in पर जाएं.
होम पेज पर सिविल पुलिस और कांस्टेबल पदों के लिए उपलब्ध भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
पंजीकरण विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
एक बार हो जाने के बाद खाते में लॉग इन करें.
आवेदन फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें.
आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.