spot_img
Homeबिज़नेसBIG NEWS: HCL सॉफ्टवेयर ने विक्रांत चौधरी को भारत के लिए वरिष्ठ...

BIG NEWS: HCL सॉफ्टवेयर ने विक्रांत चौधरी को भारत के लिए वरिष्ठ उपाध्यक्ष किया नियुक्त

नयी दिल्ली: एचसीएलटेक की शाखा एचसीएलसॉफ्टवेयर ने विक्रांत चौधरी को तत्काल प्रभाव से भारत के लिए वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं ‘कंट्री हेड’ नियुक्त करने की सोमवार को घोषणा की। कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, वह भारत में एचसीएलसॉफ्टवेयर के व्यावसायिक परिचालन का नेतृत्व करेंगे। साथ ही उद्यम, बैंंिकग, वित्तीय सेवाएं व बीमा (बीएफएसआई) और सरकार जैसे प्रमुख क्षेत्रों में विकास एवं नवाचार पर ध्यान केंद्रित करेंगे।

वह कंपनी के मुख्य राजस्व अधिकारी (सीआरओ) राजीव शेष के अधीन काम करेंगे। शेष ने कहा, ‘‘ भारत में विकास व नवाचार को आगे बढ़ाने में विक्रांत का नेतृत्व और विशेषज्ञता महत्वपूर्ण होगी। हम बाजार में एचसीएलसॉफ्टवेयर के नेतृत्व को मजबूत करने के लिए उनका स्वागत करते हुए खुश हैं।’’

इससे पहले, चौधरी क्लेवरटैप में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। चौधरी 27 वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाले आईआईएम-मुंबई के पूर्व छात्र हैं। वह सेल्सफोर्स, एसएपी, टेराडाटा और आईबीएम में नेतृत्व पदों पर सेवाएं दे चुके हैं।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img