गुवाहाटी: असम के कामरूप जिले में मंगलवार को नौ करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त की गई तथा इस सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, राज्य पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) को सूचना मिली थी कि मणिपुर के चुराचांदपुर जिले का एक परिवार एक वाहन में मादक पदार्थ रखकर हाजो और गोरेस्वर क्षेत्रों में तस्करों तक पहुंचाएगा।
अधिकारी ने बताया कि सूचना के आधार पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कल्याण पाठक के नेतृत्व में एसटीएफ की टीम ने अमीनगांव इलाके में वाहन को रोका और उसपर साबुन के 94 डिब्बों में छिपाकर रखी गई 1.128 ग्राम हेरोइन जब्त की। अधिकारी ने बताया, ‘‘जब्तीकरण के सिलसिले में वाहन के चालक और सह-चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनसे पूछताछ के बाद एसटीएफ की टीम ने हाजो और गोरेस्वर से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।’’ उन्होंने कहा कि कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।