BIG NEWS: दूध की कीमतों में दो रुपए प्रति लीटर का इजाफा, आज से देशभर में लागू…

0
278

नई दिल्ली: रविवार को अमूल ने दूध की कीमतों में दो रुपए प्रति लीटर का इजाफा किया। यह नई कीमत 3 जून से देशभर में लागू हो गई है। अमूल के इस फैसले के ठीक अगले दिन सोमवार को मदर डेयरी ने भी दूध का रेट बढ़ा दिया है। हालांकि कीमत में इजाफा केवल दिल्ली- एनसीआर के लिए किया गया है। अमूल की तरह मदर डेयरी ने भी कीमत में दो रुपए का इजाफा किया है। मदर डेयरी ने बताया कि वह 3 जून, 2024 से सभी ऑपरेटिंग बाजारों में अपने तरल

दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर रही है। दिल्ली-एनसीआर में मदर डेयरी का फुल क्रीम दूध अब 68 रुपए प्रति लीटर में मिलेगा। टोन्ड मिल्क की कीमत 56 रुपए प्रति लीटर होगी। वहीं डबल-टोन्ड दूध 50 प्रति लीटर की रेट पर मिलेगा। भैंस का दूध 72 रुपए प्रति लीटर और गाय का दूध 58 रुपए प्रति लीटर मिलेगा। सभी तरह के दूध की कीमतों में दो-दो रुपए का इजाफा किया गया है। मदर डेयरी ने यह फैसला लोकसभा चुनाव के नतीजों के ठीक एक दिन पहले लिया है।

मदर डेयरी ने टोकन मिल्क का रेट भी बढ़ा दिया है। अब नई कीमत 54 रुपए प्रति लीटर है। कल (रविवार) तक यह दूध 52 रुपए प्रति लीटर में मिलता था। मदर डेयरी ने कीमत में इजाफा वाले फैसले पर बताया कि बीते कुछ महीनों से अधिक कीमत पर कंपनी दूध खरीद रही थी लेकिन लोगों के लिए पुराना रेट ही बरकरार रखा गया था। गर्मी के चलते भी दूध उत्पादन पर असर पड़ा है और आगे भी इसकी संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here