Big News: चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर भारत हुआ मालामाल, पढ़िए पूरी खबर…

0
1840

नई दिल्ली: भारत ने न्यूजीलैंड को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 4 विकेट से शिकस्त देकर. तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी पर अपना कब्जा कर लिया. वो ऐसा करने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है. जिसके बाद भारतीय टीम पर जमकर पैसों की बारिश हुई है.

वही फाइनल हारने वाली न्यूजीलैंड को भी करोड़ों में प्राइज मनी मिली है. आईसीसी ने इवेंट के शुरु होने से पहले ही 60 करोड़ रुपये के प्राइज मनी की घोषणा कर दी थी. आइए जानें भारत और न्यूजीलैंड को कितने रुपये मिले.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने पर भारतीय टीम को लगभग 20 करोड़(2.24 मिलियन डॉलर) रुपये की प्राइज मनी मिली. वही फाइनल हारने वाली न्यूजीलैंड को 9.72 करोड़ रुपये मिले.

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका को मिले इतने रुपये

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को भारत के हाथों हार झेलनी पड़ी थी. वही साउथ अफ्रीका को न्यूजीलैंड ने शिकस्त दी थी. जिसके बाद भी इन दोनों टीमों करोड़ो रुपये मिले हैं.

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका को सेमीफाइनल हारने के बाद 4.86 करोड़ रुपये(560,000 डॉलर) मिले. वही पाकिस्तान, इंग्लैंड, अफगानिस्तान और बांग्लादेश को 1.08 करोड़ रुपये आईसीसी के तरफ से दिए गए हैं. इस चैंपियंस ट्रॉफी में आईसीसी ने पिछले एडिशन से 53 गुना प्राइज मनी को बढ़ाया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here