BIG NEWS: बीबीसी के ऑफिस पर आईटी की रेड आज भी जारी…

0
311

नई दिल्ली: बीबीसी के ऑफिस पर आईटी की रेड 12 घंटों से भी ज्यादा समय से जारी है. सूत्रों की मानें तो आईटी की इस रेड की शुरुआत में बीबीसी इंडिया के संपादकों और आईटी विभाग के अधिकारियों के बीच टकराव हुआ था. बता दें कि मंगलवार की सुबह आयकर विभाग की तरफ से कंपनी के दोनों दफ्तरों (दिल्ली और मुंबई) पर रेड मारी गई. इसके बारे में कहा गया कि इंटरनेशनल टैक्स में गड़बड़ी को लेकर आयकर विभाग जांच कर रही है.

सूत्रों की मानें तो आईटी अधिकारियों ने बीबीसी संपादकों के साथ कुछ दस्तावेज साझा किए हैं. उनमें कहा गया है कि वे तीन दिनों तक सर्वेक्षण कर सकते हैं. हालांकि आईटी की इस कार्रवाई पर कंपनी की तरफ से कहा गया कि वो जांच में पूरा सहयोग कर रही है. बीबीसी को उम्मीद है कि जल्द से जल्द इस मामले को सुलझा लिया जाएगा. इस मामले को लेकर बीबीसी दिल्ली कार्यालय के सूत्रों ने सिलसिलेवार तरीके से बताया. सूत्रों ने बताया कि आईटी अधिकारी सुबह 11 बजकर 56 मिनट पर BBC के कार्यालय में पहुंचे थे और तभी से ‘आईटी सर्वेक्षण’ अब तक जारी है.

बीबीसी कार्यालय में मौजूद सूत्रों ने बताया कि जब आईटी अधिकारियों ने बीबीसी दिल्ली कार्यालय में अपना सर्वेक्षण शुरू किया, तो बीबीसी दिल्ली के संपादकों और आईटी विभाग के अधिकारियों के बीच टकराव हुआ था. आईटी अधिकारियों के साथ इस रेड को लेकर मौखिक टकराव इस बात पर हुआ कि वो बीबीसी दिल्ली के ऑफिस पर सभी प्रणालियों का सर्वेक्षण करेंगे. सूत्रों ने बताया कि आईटी अधिकारियों ने ऑफिस के कर्मचारियों के कंप्यूटर में ‘शेल कंपनी’, ‘फंड ट्रांसफर’, ‘विदेशी ट्रांसफर’ सहित सिस्टम पर चार कीवर्ड खोजे. बीबीसी के संपादकों ने आईटी अधिकारियों से कहा था कि वे अपने सिस्टम पर किसी भी संपादकीय सामग्री (Editorial Content) का एक्सेस नहीं देंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here