जम्मू में शिक्षा निकेतन हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने 2019 पुलवामा आतंकी हमले में मारे गए सुरक्षा कर्मियों को श्रद्धांजलि दी. जिसका वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है की बच्चे आंख बंद करके,”ॐ भूर्भुव: स्व: तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो न: प्रचोदयात्’ मंत्र बोल रहे है.
इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. बता दें की लगभग आज से पांच साल पहले 14 फरवरी 2019 में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सशस्त्र जवानों को ले जा रहे 78 सैन्य वाहनों के काफिले पर आत्मघाती हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 जवान शहीद हो गए थे. पुलवामा हमला 90 के दशक के बाद से सबसे घातक हमलों में से एक रहा है.