लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक वकील द्वारा पुलिसकर्मी से बदसलूकी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो में सूना जा सकता है कि पुलिस कर्मी से कार में सवार वकील बदसलूकी करने के साथ ही भद्दी- भद्दी देर रहे हैं.
गाली ही नहीं गुस्से से तिलमिलाए वकील पुलिस कर्मी को जूते सेस मारने की भी धमकी दे रहे हैं. वहीं मामले में आला अधिकारयों का कहना है कि दोनों तरफ से कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है. शिकायत दर्ज करवाई जायेगी तो मामले में कार्रवाई की जाएगी. जानकारी के अनुसार घटना 15 दिसंबर शुक्रवार की है.