spot_img
Homeबड़ी खबरBIG NEWS: महाराष्ट्र के CM एकनाथ ने राज्यपाल सौंपा इस्तीफा...

BIG NEWS: महाराष्ट्र के CM एकनाथ ने राज्यपाल सौंपा इस्तीफा…

मुंबई: महाराष्ट्र के निवर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन से मंगलवार की सुबह मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया। राज्यपाल ने शिंदे को नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में सेवाएं देने को कहा है। सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन की भारी जीत के बाद अभी इस रहस्य से पर्दा उठना बाकी है कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा।

शिंदे उपमुख्यमंत्रियों देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के साथ राजभवन पहुंचे। मौजूदा महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है। एकनाथ शिंदे मंत्रिमंडल में मंत्री रहे दीपक केसरकर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुख्यमंत्री ने अपना इस्तीफा दे दिया है। राज्यपाल ने उन्हें कार्यवाहक मुख्यमंत्री के तौर पर काम करने को कहा है।’’

केसरकर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि नयी सरकार जल्द से जल्द शपथ लेगी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा),शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के महायुति गठबंधन ने 288 सदस्यीय विधानसभा में 230 सीट जीतकर शानदार जीत हासिल की है, लेकिन सत्तारूढ़ गठबंधन के नेताओं में अभी तक इस बात पर सहमति नहीं बन पाई है कि अगला मुख्यमंत्री कौन होना चाहिए।

यह पूछे जाने पर कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, केसरकर ने कहा, ‘‘हर राजनीतिक कार्यकर्ता चाहता है कि मुख्यमंत्री उसकी पार्टी से होना चाहिए लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह जो भी फैसला करेंगे, वह हम सभी को स्वीकार्य होगा।’’ शिवसेना नेता ने कहा, ‘शिंदे ने वरिष्ठ नेताओं (मोदी और शाह का स्पष्ट संदर्भ) से कहा है कि वे जो भी फैसला लेंगे, वह उन्हें स्वीकार्य होगा।’’

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img