BIG NEWS: पूर्वी कोलकाता की झुग्गी बस्ती में लगी भीषण आग, 150 घर जलकर राख…

0
304

कोलकाता: पूर्वी कोलकाता के तोपसिया इलाके में शुक्रवार दोपहर एक झुग्गी बस्ती में भीषण आग लग गई, जिससे करीब 150 घरों वाली झुग्गी बस्ती का एक बड़ा हिस्सा जलकर राख हो गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि ईस्टर्न मेट्रोपोलिटन बाईपास से सटे डीएन डे रोड पर स्थित झुग्गी बस्ती में दोपहर करीब 12.50 बजे लगी आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 15 गाड़ियों को लगाया गया। अंतिम सूचना मिलने तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि दोपहर दो बजकर 10 मिनट पर आग पर काबू पा लिया गया। शुष्क शीतकालीन हवाओं के कारण आग शुरू में फैलती रही और क्षेत्र में धुआं हो गया। पुलिस ने बताया कि आग को फैलने से रोकने के लिए दमकलर्किमयों को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि घर एक-दूसरे से सटे हुए हैं और वहां कथित तौर पर ज्वलनशील वस्तुएं रखी हुई हैं।

भीड़भाड़ वाले क्षेत्र के कारण अग्निशमन गाड़ियां भी घटनास्थल तक नहीं पहुंच सकीं और वाहनों को आग तक पहुंचने के लिए रास्ता बदलना पड़ा। स्थानीय लोगों को आग बुझाने के लिए दमकल र्किमयों की मदद करते देखा गया, जबकि प्रभावित निवासियों के एक समूह ने पुलिस के साथ बहस भी की।

कुछ निवासियों ने आरोप लगाया कि दमकल गाड़ियों को मौके पर पहुंचने में सामान्य से अधिक समय लगा।
राज्य अग्निशमन सेवा मंत्री सुजीत बसु ने कहा, “मैं सभी निवासियों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं। उनके पास गुस्सा होने के अपने कारण हो सकते हैं और मैं उनकी बात सुनने को तैयार हूं। लेकिन फिलहाल प्राथमिकता आग बुझाने की है।”

उन्होंने कहा, “मैंने दमकल की 15 गाड़ियां मंगाई थीं और पुलिस से मार्ग खाली रखने को कहा था ताकि उनके पहुंचने में देरी न हो।” पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि आग को देखते हुए लोगों को पास में स्थित ऊंची इमारत से भी निकाला जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here