जम्मू: पिछले साल अक्टूबर में अपनी मां और एक नाबालिग बेटी की कथित तौर पर हत्या करने के आरोप में मुकदमे का सामना कर रहे एक व्यक्ति ने जेल के अंदर आत्महत्या कर ली। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि जगदेव ंिसह (37) उर्फ माइकल के शव को मंगलवार शाम अम्फाला जिला जेल में उसकी कोठरी के अंदर पतलून से बनाए गए फंदे पर लटका हुआ पाया गया।ंिसह ने पिछले साल 31 अक्टूबर को जम्मू के बाहरी इलाके बिश्नाह के मोर्चापुर गांव में अपने घर पर अपनी 60 वर्षीय मां कमला देवी और तीन महीने की बेटी पर तेज धार वाले हथियार से हमला कर दिया था।
अधिकारियों ने बताया कि उसे वारदात के अगले दिन गिरफ्तार कर लिया गया था। उन्होंने बताया कि घटना की न्यायिक जांच के आदेश दिए गए हैं।