अलीगढ़: अलीगढ़ जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता ने विवादित बयान दिया कि शुक्रवार को होली मनाने के दौरान किसी भी असुविधा से बचने के लिए मुस्लिम पुरुष ‘‘तिरपाल से बने हिजाब’’ पहनकर ही निकलें।
इस साल होली का त्योहार शुक्रवार को है। रमजान का महीना भी चल रहा है। उत्तर प्रदेश के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की उच्चस्तरीय सलाहकार समिति के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री के समकक्ष दर्जा प्राप्त रघुराज ंिसह ने सोमवार रात संवाददाताओं से कहा, ‘‘होली और जुमे की नमाज के मद्देनजर प्रशासन अलर्ट है, लेकिन कुछ लोगों को इस पर आपत्ति है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे लोगों से मेरा अनुरोध है कि जैसे वहां की महिलाएं (मुस्लिम महिलाओं की ओर इशारा करते हुए) हिजाब पहनती हैं और मस्जिदों को तिरपाल से ढका जाता है, वैसे ही वे तिरपाल का हिजाब बनाकर आ-जा सकते हैं। इससे उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी और वे आसानी से नमाज अदा कर सकेंगे।’’ उन्होंने कहा कि होली सनातन धर्म की आस्था का विषय है और इसमें रंग लगाने वालों को एक निश्चित सीमा के भीतर ही रंग फेंकने के लिए नहीं कहा जा सकता।
उन्होंने कहा, ‘‘होली का पर्व सत्य युग से मनाया जाता रहा है। होली साल में एक बार आती है। इसलिए मैं कहूंगा कि जैसे मस्जिदों पर तिरपाल लगा होता है और वहां की (मुस्लिम) महिलाएं हिजाब पहनती हैं, वैसे ही उन्हें तिरपाल से हिजाब बनाना चाहिए। इससे उनकी टोपी भीगेगी नहीं। पुरुष भी तिरपाल का हिजाब पहन सकते हैं। ंिहदुओं को असुविधा नहीं होनी चाहिए।’’
भाजपा नेता का यह विवादित बयान संभल में एक सर्कल अधिकारी की उस टिप्पणी के कुछ दिनों बाद आया है जिसमें सर्कल अधिकारी ने कहा था कि जो होली के रंगों से असहज महसूस करते हैं, उन्हें घर के अंदर रहना चाहिए क्योंकि यह त्योहार वर्ष में केवल एक बार आता है, जबकि जुमा की नमाज वर्ष में 52 बार होती है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल के पुलिस अधिकारी की टिप्पणी का समर्थन करते हुए कहा था कि अधिकारी ने भले ही एक पहलवान के तौर पर बात की हो, लेकिन अर्जुन पुरस्कार विजेता ने जो कहा वह सही था।
उत्तर प्रदेश की कई मस्जिदों ने होली पर शुक्रवार की नमाज का समय बदल दिया है। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) परिसर में राम मंदिर निर्माण के भाजपा की स्थानीय नेता रूबी आसिफ खान के प्रस्ताव पर ंिसह ने कहा, ‘‘मैं इस प्रस्ताव का पुरजोर समर्थन करता हूं और इसके लिए मैं भारी योगदान देने को तैयार हूं।’’ इस बीच, जिला प्रशासन होली के त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए सभी एहतियाती कदम उठा रहा है।