BIG NEWS: बकरीद को लेकर नया आदेश जारी…

0
562

उत्तर प्रदेश: पूरे देश में बकरीद 17 जून को मनाई जाएगी। इसे लेकर मुस्लिम धर्मावलंबी तैयारी कर रहे हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश की योजना सरकार ने बकरीद को लेकर नया आदेश जारी किया है। इसका पालन कड़ाई से करने का निर्देश दिया है।

सीएम ने पर्व-त्‍योहारों को लेकर पिछले दिनों बैठक की थी। उक्‍त बैठक में अधिकारियों को कई निर्देश दिए गए थे। इस क्रम में बकरीद को लेकर भी आदेश दि‍या था। इसमें कहा गया है कि सड़कों पर नमाज नहीं पढ़ी जाएगी। इसके लिए वीडियोग्राफी कराने और ड्रोन का इस्‍तेमाल करने को कहा है।

सीएम ने कहा कि आस्‍था का सम्‍मान होना चाहिए, पर नई परंपरा को प्रोत्‍साहित नहीं किया जाए। सरकार ने आदेश दिया है कि अज्ञात स्थानों पर जानवरों की कुर्बानी नहीं दी जाएगी। यदि किसी को धार्मिक अनुष्ठानों के लिए निषिद्ध जानवरों का वध करते हुए पाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

सीएम ने कहा कि सरकार और प्रशासन को 24×7 सक्रिय मोड में रहने की जरूरत है। किसी भी अराजक तत्‍वों से तुरंत और सख्‍ती से निपटने का आदेश भी दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here