BIG NEWS: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिये दक्षिण अफ्रीका टीम में एंगिडि, नॉर्किया …

0
534

जोहानिसबर्ग: दक्षिण अफ्रीका ने अगले महीने होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी के लिये तेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली टीम में चोट से उबर चुके तेज गेंदबाज लुंगी एंगिडि और एनरिच नॉर्किया को शामिल किया है। नॉर्किया को पिछले महीने अंगूठे में चोट लगी थी जिसकी वजह से वह पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला नहीं खेल सके। वहीं नवंबर में ग्रोइन में लगी चोट के कारण एंगिडि श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला से बाहर रहे थे।

वनडे विश्व कप 2023 सेमीफाइनल खेलने वाली दक्षिण अफ्रीका टीम को चैम्पियंस ट्रॉफी में ग्रुप बी में रखा गया है। उसे अफगानिस्तान के खिलाफ कराची में 21 फरवरी को पहला मैच खेलना है। इसके बाद 25 फरवरी को रावलंिपडी में आस्ट्रेलिया से और एक मार्च को इंग्लैंड से खेलना है।

तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी को ग्रोइन की चोट के कारण बाहर रखा गया है । वहीं तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर स्ट्रेस फ्रेक्चर के कारण बाहर हैं। श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला के दौरान ऊंगली में हुए फ्रेक्चर से उबर रहे हरफनमौला वियान मूल्डर टीम में हैं।

दक्षिण अफ्रीका टीम:

तेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डि जोर्जी, मार्को यानसेन, हेनरिच क्लासेन, केशव महाराज, एडेन माक्ररम, डेविड मिलर, वियान मूल्डर, लुंगी एंगिडि, एनरिच नॉर्किया, कैगिसो रबाडा, रियान रिकेलटन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वान डेर डुसेन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here