Big News: तिरुपति दर्शन के लिए पहुंचे नीतीश रेड्डी, घुटनों के बल चढ़ी मंदिर की सीढ़ियां…

0
610

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई। इस सीरीज में भारत को 1-3 से हार का सामना करना पड़ा। लगभग एक दशक के बाद ऑस्ट्रेलिया ने भारत ने ये ट्रॉफी छीनी है।

हालांकि इस सीरीज में भारत की तरफ से युवा बल्लेबाज नीतीश कुमार रेड्डी ने धमाल मचाया है। जिसके बाद अब वह तिरुपति दर्शन के लिए गए। हालांकि हैरानी की बात ये है कि उन्होंने मंदीर की सीढ़ियां घुटनों के बल चढ़ी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल, ऐसा माना जाता है कि जब किसी की कोई मनोकामना होती है यह कोई मनोकामना पूरी होती है तो वह मंदीर की सीढ़ियां घुटनों के बल चढ़ता है। नीतीश राणा भी तिरुपति में कुछ ऐसा ही करते दिखाई दिए। जिसके बाद उनके फैंस लगातार ये जानना चाहते हैं कि वह कौन सी मनोकामना लेकर तिरुपति के दरबार में आए हैं।

हालांकि ये बात तो सामने नहीं आई है कि वह किसी मनोकामना को पूरा होने के बाद तिरुपति की सीढ़ियां चढ़ रहे हैं या किसी मनोकामना को लेकर यहां आए हैं। लेकिन उनकी भक्ति देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। जिस तरह से उन्होंने घुटनों के बल मंदीर की सीढ़ियां चढ़ी है वह उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

जानकारी के लिए बता दें कि नीतीश और उनके पिता का सपना रहा था कि वह एक दिन टीम इंडिया के लिए खेले, जो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पूरा भी हो गया। उन्होंने खुद कहा है कि बीते 2 महीने में उनकी जिंदगी बदल गई है। ऑस्ट्रेलिया में उन्हें भारत के लिए खेलना के मौका मिला, ये उनके लिए बड़ी बात रही है।

गौरतलब है कि युवा खिलाड़ी नीतीश रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे में अपनी छाप छोड़ी है। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 5 टेस्ट मुकाबलों की 9 पारियों में 298 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक भी शामिल है। इतना ही नहीं गेदबाजी से भी उन्होंने धमाल मचाया है। उन्होंने इस सीरीज में 5 विकेट अपने नाम किए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here