BIG NEWS: मकान में आग लगने से वृद्वा, पोते की झुलसकर मौत

0
111

गोपेश्वर: उत्तराखंड के चमोली जिले के थराली क्षेत्र में शुक्रवार तड़के एक मकान में आग लगने से उसमें सो रही एक वृद्ध महिला और उसके पोते की झुलसने से मौत हो गयी। चमोली के जिलाधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने यहां बताया कि क्षेत्र के करूणापानी गांव में हुई इस घटना में मकान के अंदर अन्य कमरों में मौजूद तीन व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शार्ट र्सिकट बताया जा रहा है। आग में मकान का एक हिस्सा जल कर नष्ट हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने बचाव एवं राहत कार्य चलाया। घर के जिस कमरे में आग लगी उसमें 80 साल की वृद्धा और उसका 10 वर्षीय पोता सो रहे थे। आग में झुलसकर दोनों की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि आग से मकान के अन्य कमरों में धुआं फैल गया लेकिन उनमें मौजूद तीनों व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here