spot_img
Homeबड़ी खबरBig News: PM मोदी ने सांसदों के द्वारा की गई मिमिक्री की...

Big News: PM मोदी ने सांसदों के द्वारा की गई मिमिक्री की घटना पर बहुत दुख व्यक्त किया…

नई दिल्ली: राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ तृणमूल कांग्रेस की अगुवाई में विपक्षी दलों के सांसदों के द्वारा मजाक उड़ाने की घटना से काफी आहत दिख रहे हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनसे फोन पर बात की है। उपराष्ट्रपति ने खुद इसकी जानकारी दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने टेलीफोन किया। उन्होंने कुछ माननीय सांसदों के द्वारा की गई मिमिक्री की घटना पर बहुत दुख व्यक्त किया।”

उपराष्ट्रपति ने आगे लिखा, ”प्रधानमंत्री ने मुझे बताया कि वह पिछले बीस वर्षों से इस तरह के अपमान सह रहे हैं। लेकिन भारत के उपराष्ट्रपति जैसे संवैधानिक पद के साथ और वह भी पवित्र संसद में ऐसा व्यवहार करना दुर्भाग्यपूर्ण है।”

धनखड़ ने कहा, ”मैंने उनसे कहा प्रधानमंत्री जी कुछ लोगों की हरकतें मुझे अपना कर्तव्य निभाने और हमारे संविधान में निहित सिद्धांतों को बनाए रखने से नहीं रोकेंगी। मैं तहे दिल से उन मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध हूं। कोई भी अपमान मुझे अपना रास्ता बदलने पर मजबूर नहीं करेगा।”

आपको बता दें कि संसद में विपक्ष के एक सांसद द्वारा सभापति जगदीप धनखड़ की नकल कर उनका कथित रूप से मजाक उड़ाए जाने की घटना पर उच्च सदन में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली। सभापति घटना से आहत दिखे और उन्होंने सदन में अपनी पीड़ा व्यक्त की। वहीं, संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने घटना की निंदा करते हुए विपक्ष से माफी मांगने को कहा।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img