BIG NEWS: PM मोदी ने राष्ट्रपति बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, जानें इस गिफ्ट की खासियत…

0
318

अमेरिका: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति को चांदी से बनी ट्रेन का एक मॉडल दिया। ये खूबसूरत मॉडल महाराष्ट्र के कारीगरों ने बनाया है। महाराष्ट्र अपने चांदी के काम के लिए मशहूर है। ये मॉडल 92.5% चांदी का बना है। इसमें बहुत बारीक काम किया गया है। इसमें नक्काशी, रेपाउसे और फिलीग्री जैसी कई पारंपरिक तकनीकों का इस्तेमाल हुआ है। यह मॉडल भाप के इंजन के जमाने की याद दिलाता है। इसमें कला और इतिहास का मिलाप देखने को मिलता है।

बाइडेन को गिफ्ट की “DELHI – DELAWARE” ट्रेन

इतना ही नहीं, यह मॉडल ट्रेन मॉडल भारत और अमेरिका के बीच मजबूत संबंधों को भी दर्शाता है। इसमें मुख्य कैरिज के किनारे “DELHI – DELAWARE” और इंजन के किनारे “INDIAN RAILWAYS” को हिंदी और अंग्रेजी में अंकित किया गया है, ठीक उसी तरह जैसे भारतीय रेल की पैसेंजर ट्रेनों में लिखा होता है।

इस शिल्पकारी ने न सिर्फ कारीगरों की अद्वितीय शिल्प-कौशल को दुनिया के सामने पेश किया है, बल्कि भारतीय रेलवे के लंबे इतिहास और इसके वैश्विक प्रभावों पर दर्शाता है। भारतीय रेलवे सिस्टम अपने बड़े नेटवर्क और डायवर्स ट्रेनों के साथ, भारतीय संस्कृति और टेक डेवलपमेंट का प्रतीक है। मसलन, यह सिर्फ एक वस्तु नहीं, बल्कि संस्कृति और इतिहास का समागम है। इस मौके पर राष्ट्रपति बाइडेन ने प्रधानमंत्री मोदी की इस अनूठी भेंट की सराहना की और इस ट्रेन मॉडल को भारत-अमेरिका संबंधों की दिशा में एक अहम प्रतीक माना।

बाइडेन की पत्नी को दिया कश्मीरी पश्मीना शॉल

वहीं, PM मोदी ने अमेरिका की फर्स्ट लेडी को पेपर माचे बॉक्स में पश्मीना शॉल उपहार के रूप में दी है। असाधारण गुणवत्ता और अद्वितीय सुंदरता वाली पश्मीना शॉल जम्मू और कश्मीर से आती है। पश्मीना शॉल पारंपरिक रूप से जम्मू-कश्मीर से पेपर माचे बॉक्स में पैक होकर आती हैं, जो अपनी बेहतरीन सुंदरता और शिल्प कौशल के लिए प्रसिद्ध हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here