BIG NEWS: पोप फ्रांसिस को नौ दिन के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली…

0
247
BIG NEWS: पोप फ्रांसिस को नौ दिन के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली...

रोम: पोप फ्रांसिस (86) को यहां के एक अस्पताल से छुट्टी मिल गई है जहां र्हिनया के इलाज से नौ दिन पहले उनकी आंतों की समस्या के लिए पेट की सर्जरी की गई थी। उनके सर्जन ने बताया कि अब वो “पहले से बेहतर” हैं। इलाज के बाद पोप फ्रांसिस जिमेली पॉलिक्लीनिक के मुख्य दरवाजे से व्हीलचेयर पर बाहर निकले और मुस्कुराते हुए उन्होंने हाथ हिलाकर शुभंिचतकों को धन्यवाद दिया।

इसके बाद वह व्हील चेयर से उठे और एक छोटी सफेद रंग की वेटिकन कार फिएट 500 में सवार हो गए। इसी बीच पत्रकारों ने ठीक उनके चेहरे के सामने अपने माइक अड़ा दिए । पोप ने बड़े प्यार से उन्हें दूर हटा दिया। पिछले सप्ताह सात जून को उनकी सर्जरी करने वाले सर्जन डॉ. र्सिजयो अल्फियेरी ने कहा, “पोप स्वस्थ हैं। वह पहले से बेहतर हैं।” सर्जरी के कुछ घंटों बाद, अल्फियेरी ने कहा कि पेट की पिछली सर्जरी के परिणामस्वरूप हुए जख्म के कारण उन्हें परेशानी हो रही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here