रायपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छत्तीसगढ़ के एक दिवसीय दौरे के तहत शुक्रवार सुबह रायपुर पहुंचे। यहां वह लगभग 7,600 करोड़ रुपये की लागत वाली 10 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने के साथ ही एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी विशेष विमान से सुबह लगभग 10.30 बजे रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पहुंचे, जहां पूर्व मुख्यमंत्री रमन ंिसह और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया।
भाजपा नेताओं के मुताबिक, विमानतल पर स्वागत के बाद प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर में सवार होकर साइंस कॉलेज मैदान स्थित कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हो गए। राज्य के वरिष्ठ नेताओं ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के 33 किलोमीटर लंबे रायपुर-कोडेबोड़ खंड के चार लेन और एनएच-130 के 53 किलोमीटर लंबे चार लेन वाले बिलासपुर-पथरापाली खंड का लोकार्पण करेंगे।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को रायपुर-विशाखापट्टनम इकोनॉमिक कॉरिडोर के अंतर्गत छह लेन वाले झांकी-सरगी खंड (43 किलोमीटर), सरगी-बासनवाही खंड (57 किलोमीटर) और बसनवाही-मारंगपुरी खंड (25 किलोमीटर) का शिलान्यास करेंगे।
अधिकारियों के मुताबिक, मोदी 750 करोड़ रुपये की लागत से पूरी हुई 103 किलोमीटर लंबी रायपुर-खरियार रोड रेल लाइन के दोहरीकरण और केवटी-अंतागढ़ को जोड़ने वाली 17 किलोमीटर लंबी नयी रेलवे लाइन का भी लोकार्पण करेंगे।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री कोरबा में 136 करोड़ रुपये की लागत से बने इंडियन आॅयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) के एक एपलीजी बॉटंिलग प्लांट का भी लोकार्पण करेंगे। अधिकारियों के अनुसार, इस दौरान प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत परियोजना के तहत लाभार्थियों को कार्ड के वितरण की भी शुरुआत करेंगे और अंतागढ़ (कांकेर जिला) से रायपुर के लिए एक नयी ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद, मोदी एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी के रायपुर दौरे को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि चुनाव से पहले राज्य में प्रधानमंत्री की पहली रैली है, जो पार्टी कार्यकर्ताओं को उत्साहित करेगी और उनमें नयी ऊर्जा का संचार होगा। राज्य के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि साइंस कॉलेज मैदान में होने वाले इस कार्यक्रम की सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में जवानों को तैनात किया गया है और पुलिस ने आसपास के इलाकों को भी अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की सुरक्षा के लिए एसपीजी (विशेष सुरक्षा समूह) के जवान भी रायपुर पहुंच गए हैं।