BIG NEWS: न्यूयॉर्क सिटी में प्रदर्शनकारियों ने इजराइली संघर्ष विराम की मांग की…

0
277

न्यूयॉर्क: गाजा पट्टी पर इजराइल की बमबारी तेज होने के बीच, न्यूयॉर्क सिटी के प्रसिद्ध ‘ग्रैंड सेंट्रल र्टिमनल’ के मुख्य परिसर में शुक्रवार शाम एकत्र हुए सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने संघर्ष विराम की मांग करते हुए नारेबाजी की।

न्यूयॉर्क पुलिस विभाग (एनवाईपीडी) के अधिकारियों ने इनमें से कम से कम 200 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया और उन्हें ट्रेन स्टेशन से बाहर ले जाया गया।

एनवाईपीडी ने कहा कि प्रदर्शनकारियों को कुछ समय के लिए हिरासत में लिया गया, समन जारी किया गया और फिर उन्हें रिहा कर दिया गया। उसने कहा कि हिरासत में लिए गए लोगों की सटीक संख्या शनिवार सुबह बताई जाएगी।

प्रदर्शन के दौरान ‘मेट्रोपोलिटन ट्रांसपोर्टेशन अथॉरिटी’ ने यात्रियों से विकल्प के तौर पर पेन स्टेशन का इस्तेमाल करने को कहा। पुलिस द्वारा स्टेशन से प्रदर्शनकारियों को हटाए जाने के बाद शेष प्रदर्शनकारी बाहर सड़कों पर आ गए।

यहूदी समर्थक समूहों ने पिछले सप्ताह वांिशगटन में भी इसी प्रकार का धरना प्रदर्शन किया था, उस दौरान 300 से अधिक लोगों को अवैध तरीके से प्रदर्शन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इजराइल ने गाजा पट्टी में इंटरनेट और संचार के अन्य माध्यम बंद कर दिए हैं, जिससे वहां रहने वाले 23 लाख लोगों का आपस में तथा बाहरी दुनिया से संपर्क कट गया है। इजराइल ने शुक्रवार रात से गाजा पट्टी पर हवाई और जमीनी हमले भी तेज कर दिए हैं।

गाजा के हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इन हमलों में 7,300 से अधिक लोग मारे गए हैं, जिनसें से 60 प्रतिशत से अधिक नाबालिग एवं महिलाएं हैं। इजराइली सरकार के अनुसार, हमास द्वारा शुरुआत में किए गए हमले के दौरान इजराइल में 1,400 से अधिक लोग मारे गए, जिनमें अधिकतर आम नागरिक थे। हमास ने गाजा में कम से कम 229 लोगों को बंधक बना रखा है। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने गाजा में ‘‘मानवीय संघर्ष विराम’’ के लिए एक गैर-बाध्यकारी प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here