नीमच में शुरू होने जा रहे आज से शिव महापुराण के कार्यक्रम में अचानक पंडित प्रदीप मिश्रा जी मंच पर आए और उन्होंने बताया कि, सीहोर के पास स्थित आस्ता नामक गांव में होली पर्व के दौरान किसी ने गुलाल की जगह कुछ नारियल जैसा चीज फेंका जिससे उनके सर में अंदरूनी गंभीर चोट लगी है।
डॉक्टर के मुताबिक सर के अंदर रक्त का जमाव हो गया है अतः उन्हें पूर्णता आराम की जरूरत है।
नीमच के कार्यक्रम को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है। एवं गुरुदेव पंडित प्रदीप मिश्रा जी के अनुसार आगामी कथाएं अगली सूचना तक स्थगित हो जाएगी।
नीमच के तुरंत बाद छत्तीसगढ़ में बिलासपुर शहर में 11 अप्रैल से 15 अप्रैल भी शिव महापुराण की कथा होनी थी , जिस पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं।