Big News: पंजाब पुलिस के AIG आशीष कपूरी गिरफ्तार, भ्रष्‍टाचार, रेप और वसूली जैसे गंभीर आरोप…

0
273

चंडीगढ़. पंजाब के मोहाली से बड़ी खबर सामने आ रही है. पंजाब पुलिस के AIG आशीष कपूरी को गिरफ्तार कर लिया है. पंजाब विजिलेंस की टीम ने यह कार्रवाई की है. आशीष कपूर पर भ्रष्‍टाचार का आरोप है. साथ ही एक महिला ने उनपर रेप और वसूली जैसे गंभीर आरोप भी लगाए हैं. विजिलेंस की टीम आशीष कपूर के मोहाली सेक्‍टर-88 स्थित निवास पर छापा मारकर काफी देर तक छानबीन करती रही. इसके बाद उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया गया. विजिलेंस की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में खलबली मच गई.

जानकारी के अनुसार, आशीष कपूर वर्ष 2016 में सेंट्रल जेल (अमृतसर) में बतौर जेल अधीक्षक तैनात थे. इसी दौरान जेल में बंद हरियाणा के कुरुक्षेत्र निवासी पूनम राजन से उनका संपर्क हुआ. पूनम किसी केस के सिलसिले में जेल में बंद थीं. पूनम के साथ ही उनकी मां प्रेमलता, उनका भाई कुलदीप सिंह और भाभी प्रीति भी न्‍यायिक हिरासत में जेल में थे.

इन सबके खिलाफ जीरकपुर थाने में मामला दर्ज था. आरोप है कि आशीष कपूर पूनम राजन की मां प्रेमलता को लगातार इस बात के लिए राजी करने में जुटे थे कि वह कोर्ट से जमानत कराने में उनकी मदद करेंगे. बताया जाता है कि आशीष कपूर ने जीरकपुर थाना के तत्‍कालीन थानाध्‍यक्ष पवन कुमार और एएसआई हरजिंदर सिंह के साथ साठगांठ कर प्रीति को निर्दोष घोषित कराने में सफल रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here