BIG NEWS: मोदी सरकार को राकेश टिकैत की धमकी, भारत में भी करेंगे बांग्‍लादेश जैसे हालात…

0
245

नई दिल्‍ली: किसान नेता राकेश टिकैत ने धमकी दी है। उन्‍होंने कहा कि बांग्‍लादेश जैसे हालात भारत में भी करेंगे। मोदी सरकार को निपटा देंगे। टिकैत ने कहा कि मोदी सरकार को बहुत जल्दी हम बांग्लादेश की तरह निपटा देंगे। जिस दिन हम ट्रैक्टर लेकर लाल किला गए, उसी दिन निपटा देते अगर ट्रैक्टर पार्लियामेंट की तरफ घुमा देते।

टिकैत ने कहा कि उस दिन 25 लाख आदमी हमारे साथ थे, सारा का सारा काम हम उसी दिन निपटा देते। अभी निपटेगा देखते जाओ बस। अब हम पूरी तैयारी कर रहे हैं, जो बांग्लादेश में हुआ वही हाल हम यहां कर देंगे। सबको खदेड़ देंगे।

बंगाल में रेप और हत्या हो गयी। इसे पूरे देश में हाईलाइट करना सिर्फ़ विपक्ष की सरकारों को बदनाम करने की साज़िश है। जो बंग्लादेश में हुआ वो यहां भी होगा। मोदी सरकार बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने जैसा साहसिक फ़ैसला तो दूर इन राष्ट्रविरोधी तत्वों पर लगाम नहीं लगा पाई। आजतक जो खुलेआम हमेशा देश विरोधी बातें करते है। एजेंडा चलाते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here