नई दिल्ली: भारत के दिग्गज उद्योगपति और टाटा ग्रुप के मानद चेयरमैन रतन टाटा को ऑस्ट्रेलिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा गया है. ऑस्ट्रेलिया के राजदूत ने इसकी जानकारी ट्विटर पर दी है. राजदूत बैरी ओ फैरेल ने कहा कि भारत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया में भी रतन टाटा का योगदान रहा है. फैरेल ने ट्विटर पर कई फोटो शेयर करते हुए लिख, “भारत में रतन टाटा बिजनेस, इंडस्ट्री और परोपकार के दिग्गज हैं. इनके योगदान का असर ऑस्ट्रेलिया में भी देखने को मिला है.”