spot_img
HomeUncategorizedBig News: सपोर्ट स्टाफ के सपोर्ट में रोहित शर्मा, पढ़िए पूरी खबर...

Big News: सपोर्ट स्टाफ के सपोर्ट में रोहित शर्मा, पढ़िए पूरी खबर…

T20 वर्ल्ड कप 2024 में एक भी मैच गंवाए बिना वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया है. T20 वर्ल्ड कप जीतते ही टीम इंडिया पर पैसों की बारिश हो रही है. बीसीसीआई ने टीम इंडिया तिजोरी खोल दी है.

BCCI ने टीम इंडिया के लिए 125 करोड़ रुपये के इनाम का ऐलान किया. रिपोर्ट के मुताबिक इस राशि में से रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत टीम इंडिया के 15 खिलाड़ियों को 5-5 करोड़ रुपये मिलने वाले हैं. IND vs ZIM 3rd T20I 2024:16 टी20 इंटरनेशनल मैचों के बाद रंग में आई भारतीय ओपनिंग जोड़ी, पहले विकेट के लिए जोड़े 67 रन.

इसके अलावा कोच राहुल द्रविड़ को बीसीसीआई ने 2.5 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है. बीसीसीआई ने 4 रिजर्व खिलाड़ियों को भी 1-1 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है. इस बीच रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि इस 125 करोड़ में से कुछ सहयोगी स्टाफ सदस्यों को बहुत कम राशि मिल रही है.

सपोर्ट स्टाफ मेंबर के सपोर्ट में अब खुद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) उतर आए हैं. सपोर्ट स्टाफ जिन्हें जीत की रकम की कम राशि मिली उन्हें रोहित शर्मा ने अपनी जीत की रकम से कुछ रकम देने की पेशकश की. रोहित शर्मा ने अपना 5 करोड़ रुपये का हिस्सा छोड़ने की पेशकश की ताकि सभी सहयोगी स्टाफ को सम्मानजनक राशि मिल सके.

कोच स्टाफ को 2.5 करोड़ रुपये

बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ 2.5 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है. द्रविड़ के साथ ही पूरे कोचिंग स्टाफ जिनमें बैटिंग कोच, बॉलिंग कोच, फील्डिंग कोच को भी 2.5 करोड़ रुपये इनाम के तौर पर दिए जाएंगे. इसके अलावा बैकरूम स्टाफ के मेंबर्स को भी 2-2 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img