spot_img
Homeअंतर्राष्ट्रीयBig News: रूस का इल्यूशिन II-76 मिलिट्री प्लेन क्रैश, 65 लोगों की...

Big News: रूस का इल्यूशिन II-76 मिलिट्री प्लेन क्रैश, 65 लोगों की मौत

रूस का प्लेन इल्यूशिन II-76 मिलिट्री प्लेन यूक्रेन की सीमा से सटे इलाके बेलगोरोद में क्रैश हुआ है. इस प्लेन से यूक्रेन के 65 युद्धबंदियों को ले जाया जा रहा था.

रूस की सरकारी न्यूज एजेंसी आरआईए ने रक्षा मंत्रालय के हवाले से बताया कि यूक्रेन के इन युद्धबंदियों को कैदियों की अदला-बदली समझौते के तहत यूक्रेन ले जाया जा रहा था. दुर्घटना के समय प्लेन में युद्धबंदियों के अलावा चालक दल के छह सदस्य और तीन अन्य लोग भी सवार थे.

रूस के इल्यूशिन II-76 मिलिट्री प्लेन को सैनिकों, सामान, सैन्य उपकरण और हथियारों को लाने ले जाने के लिए डिजाइन किया गया. विमान की क्षमता 90 यात्रियों तक को ले जाने की है.

रूस के स्थानीय गवर्नर वयाचेस्लाव ग्लाडकोव ने कहा कि कोरोचांस्की जिले में घटना हुई और वह घटनास्थल पर जाकर इसका निरीक्षण करेंगे. जांचकर्ता और आपातकर्मी पहले से ही घटनास्थल पर मौजूद हैं.

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img