नई दिल्ली : चुनाव आयोग (EC) ने मंगलवार को संजय मुखर्जी को पश्चिम बंगाल का नया DGP नियुक्त किया. संजय मुखर्जी 1989 बैच के IPS अधिकारी हैं. विवेक सहाय को अंतरिम DGP बनने के 24 घंटे के भीतर ही चुनाव आयोग (EC) ने नए DGP को नियुक्त कर दिया. राज्य सरकार की तरफ से दिये गए 3 नामो के पैनल से मुखर्जी को चुना गया है.
ECI appoints Sanjay Mukherjee as the new DGP of West Bengal. pic.twitter.com/Al6ehH1k9I
— ANI (@ANI) March 19, 2024
संजय मुखर्जी फिलहाल DG Fire Service थे. 31 मई को विवेक सहाय रिटायर होंगे, लेकिन तब तक चुनाव प्रक्रिया खत्म नहीं होगा. इसलिए विवेक सहाय को अंतरिम DGP घोषित करके नये DGP का चयन किया गया. निर्वाचन आयोग ने राज्य को तत्काल अनुपालन सुनिश्चित करने और मंगलवार शाम 5 बजे तक नियुक्ति की पुष्टि करने का निर्देश दिया है.
इसे भी पढ़ें :-बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा बेटी के साथ रामलला के दर्शन करने पहुंचीं
राज्य के शीर्ष पुलिस अधिकारी की नियुक्ति के बारे में अचानक हुए बदलाव के बारे में बताते हुए निर्वाचन आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सहाय की नियुक्ति केवल एक ‘अंतरिम नियुक्ति’ थी. पोल पैनल के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि सहाय को उनकी वरिष्ठता और अनुभव के आधार पर ही DGP नामित किया गया था.
पश्चिम बंगाल काडर के एक पूर्व IPS अधिकारी ने न्यूज एजेंसी PTI से बात करते हुए कहा कि अगर किसी अधिकारी को आयोग, चुनाव के संचालन जैसे किसी विशेष कार्य की जिम्मेदारी देता है तो उसके पास उसका कार्यकाल बढ़ाने का अधिकार होता है. पूर्व अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, ‘मैं इस बात से सहमत नहीं हूं कि सहाय को हटाने के लिए सेवानिवृत्ति ही एकमात्र आधार है.’