BIG NEWS : विदेश मंत्री जयशंकर की सुरक्षा बढ़ाई गई, अब जेड श्रेणी की मिलेगी सिक्योरिटी

0
174
BIG NEWS : विदेश मंत्री जयशंकर की सुरक्षा बढ़ाई गई, अब जेड श्रेणी की मिलेगी सिक्योरिटी

नई दिल्ली : विदेश मंत्री एस जयशंकर का सुरक्षा कवर ‘वाई’ श्रेणी से बढ़ाकर ‘जेड’ कर दिया गया है। गृह मंत्रालय ने इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) की धमकी रिपोर्ट के आधार पर सुरक्षा बढ़ा दी है। इससे पहले जयशंकर को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी। सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को उनकी सुरक्षा का प्रभार लेने के लिए कहा है, जो वर्तमान में दिल्ली पुलिस द्वारा प्रदान किया जाता है। 68 वर्षीय जयशंकर की सुरक्षा ‘वाई’ श्रेणी सुरक्षा कवर के तहत दिल्ली पुलिस की एक सशस्त्र टीम द्वारा की जा रही थी।

इसे भी पढ़ें :-UP NEWS : जालसाजी मामले में सपा नेता अब्दुल्ला आजम को सुप्रीम कोर्ट से झटका

सूत्रों ने बताया कि अब उन्हें बड़े ‘जेड’ श्रेणी सुरक्षा कवर के तहत सीआरपीएफ द्वारा संरक्षित किया जाएगा, जिसमें लगभग 14-15 सशस्त्र कमांडो पूरे देश में शिफ्ट में उनके साथ घूमेंगे। सीआरपीएफ के वीआईपी सुरक्षा कवर में वर्तमान में 176 लोग हैं, जिनमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा शामिल हैं। इस बीच, सरकार ने पूर्व विधायक और छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी की सुरक्षा भी बढ़ा दी है। अमित जोगी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़-जोगी (जेसीसी-जे) पार्टी के अध्यक्ष भी हैं।

इसे भी पढ़ें :-Raipur : शासकीय दू ब महिला महाविद्यालय में छात्राओं के वित्तीय साक्षरता के लिए कार्यशाला का आयोजन

आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर छत्तीसगढ़ में दो दर्जन से अधिक राजनीतिक कार्यकर्ताओं को केंद्र सरकार द्वारा सशस्त्र वीआईपी सुरक्षा प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को इन लोगों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए कहा गया है – जिनमें ज्यादातर दक्षिण छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में स्थित भाजपा और कांग्रेस के ब्लॉक, पंचायत और जिला स्तर के पदाधिकारी हैं। इन राजनीतिक कार्यकर्ताओं को नक्सलियों से खतरे की आशंका के मद्देनजर कवर बढ़ाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here