मराठा साम्राज्य की स्थापना करने वाले महान वीर योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती 19 फरवरी को मनाई जाती है. छत्रपति शिवाजी की वीरगाथाएं इतिहास के पन्नों पर दर्ज है, जिससे संपूर्ण देश अवगत है. आज पूरा भारत शिवाजी महाराज की 394वीं जयंती मनाई जा रही है.
इस बीच आज महाराष्ट्र के नागपुर में छत्रपति शिवाजी महाराज की 394वीं जयंती के जश्न के तौर पर लोगों ने सड़कों पर ढोल बजाया और आरती की. समाचार एजेंसी एएनआई ने इसका वीडियो साझा किया है.