नई दिल्ली: कारोना काल में लोगों के मसीहा बनकर उभरे सोनू सूद ने प्रवासियों और श्रमिकों की मदद की थी. लोगों ने उनको बहुत प्यार दिया था. इसके अलावा सोनू सूद ने देश-विदेश में फंसे लोगों की मदद भी की थी और इसके लिए उनको अपनी संपत्ति भी गिरवी रखनी पड़ी थी.
आज भी अगर कोई उनके दरवाजे पर मदद के लिए आता है तो अभिनेता उनको खाली हाथ नहीं भेजते हैं. कुछ न कुछ मदद जरूर करते हैं. हाल ही में सोनू सूद ने एक बड़ा खुलासा किया था. सोनू सूद ने बताया कि उनको सीएम और डिप्टी सीएम के पद का भी ऑफर मिल चुका है.
ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के साथ बातचीत में सोनू सूद ने बताया कि उनको कई बार राजनीति में शामिल होने के लिए बढ़िया ऑफर मिले, यहां तक कि उनको राज्यसभा में भी सीट ऑफर की गई, लेकिन एक्टर ने उन ऑफर्स को ठुकरा दिया. इसके पीछे की वजह का भी सोनू सूद ने खुलासा किया है.
सीएम और डिप्टी सीएम के पद ऑफर हुए
जब सोनू सूद ने लॉकडाउन में फंसे लोगों की मदद करनी शुरू की, तो सभी को लगा था कि वो ये सब इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि उनको राजनीति में शामिल होना है. लेकिन एक्टर ने सभी की सोच पर पानी फेरते हुए ऐसा कुछ भी नहीं करने का मन बनाया है. सोनू सूद अपनी आने वाली फिल्म फतेह का प्रमोशन कर रहे थे. इस दौरान उनसे एकबार फिर राजनीति में शामिल होने के लेकर सवाल किया गया. इसपर अभिनेता ने बताया, ‘मुझे सीएम बनने का भी ऑफर मिला था. जब मैंने इसके लिए मना किया तो मुझसे कहा गया कि डिप्टी सीएम ही बन जाओ. वो सब बहुत बड़े लोग थे. उन्होंने मुझे राज्यसभा की सीट तक ऑफर की.’
मुझे राज्यसभा के भी ऑफर मिले
सोनू सूद ने आगे कहा,’मुझसे कहा गया कि राज्यसभा की सदस्यता ले लो और हमारे साथ जुड़ो. तुमको राजनीति में आने की क्या जरूरत है, लड़ने की क्या जरूरत है. ऐसे में बड़ा अच्छा लगता है, जब बड़े-बड़े लोग आपसे मिलना चाहते हैं और चाहते हैं आप दुनिया में कुछ करो. इस ऑफर को लेकर सोनू सूद ने आगे कहा, आपको पॉपुलैरिटी मिलनी शुरू हो जाती है और जिंदगी में आप ऊपर उठने लगते हो. लेकिन जितनी ज्यादा ऊंचाई पर जाएंगे, वहां ऑक्सीजन का लेवल कम होता है. हम ऊपर उठना चाहते हैं, ये ठीक है लेकिन हम वहां कितनी देर टिके रह सकते हैं. कई लोगों ने मुझसे कहा कि इंडस्ट्री के बड़े-बड़े कलाकार इन ऑफर्स का सपना देख रहे हैं और तुम इसे मना कर रहे हो.’
राजनीति में क्यों नहीं आना चाहते सोनू सूद
सोनू सूद ने राजनीति में नहीं आने के कारण का भी खुलासा किया. उन्होंने कहा, ‘राजनीति में लोग दो वजहों से आते हैं या तो पैसा कमाने या तो सत्ता के लिए और मुझे इसमें कोई इंटरेस्ट नहीं है. अगर लोगों की मदद करने की बात है तो वो मैं पहले से ही कर रहा हूं. अभी मुझे मदद के लिए किसी को कुछ पूछने की जरूरत नहीं है, कोई जाति, धर्म, भाषा बिना किसी भेद के मैं मदद करता हूं. लेकिन राजनीति में आने के बाद मुझे किसी के प्रति जवाबदेह होना पड़ेगा, और मेरी स्वतंत्रता खो जाएगी, मुझे इस बात का डर लगता है.’