BIG NEWS: इंडिया गठबंधन में फूट, 6 दिसंबर की मीटिंग हुई पोस्टपोन…

0
211

नई दिल्ली: इंडिया गठबंधन की 6 दिसंबर की प्रस्तावित मीटिंग पोस्टपोन हो गई है. कहा जा रहा है कि तीन बड़े नेताओं के शामिल होने से इनकार करने के बाद मीटिंग को टाल दिया गया है। खबर है कि अगली मीटिंग 18 दिसंबर को होगी। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 6 दिसंबर को मीटिंग बुलाई थी।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहले ही इस बैठक में शामिल होने से इनकार कर चुकी थीं। उन्होंने बंगाल में पहले से तय कार्यक्रमों का हवाला दिया था। अब खबर है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी बैठक से दूरी बनाने चुके हैं। कहा जा रहा है कि झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने भी मीटिंग में शामिल होने से मना कर दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here