Big News: मोदी-ट्रंप मीटिंग के बाद उछला शेयर बाजार, Sensex 230 अंक ऊपर, इन स्‍टॉक में रही तेजी…

0
240

अमेरिका-भारत के बीच डील के बाद आज भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखी जा रही है. पिछले बंद 76,138.97 की तुलना में सेंसेक्‍स 76,388.99 पर खुला, जबकि निफ्टी 23,096.45 पर खुला. खबर लिखे जाने तक BSE Sensex 230 अंक चढ़कर 76,357.80 पर कारोबार कर रहा था.

वहीं निफ्टी 66 अंक उछलकर 23,098.35 पर था. Nifty Bank भी 110 अंक की उछाल पर था. हालांकि धीरे-धीरे इन सभी इंडेक्‍स पर दबाव बढ़ रहा था.

BSE सेंसेक्‍स के टॉप 30 शेयरों में से 18 शेयर तेजी पर थे, जबकि बाकी के 12 शेयर गिरावट पर थे. सबसे ज्‍यादा गिरावट अडानी पोर्ट के शेयर में 1 फीसदी से ज्‍यादा रही. जबकि सबसे ज्‍यादा तेजी ICICI बैंक के शेयर में 1 फीसदी से ज्‍यादा की रही. वहीं निफ्टी के टॉप 50 शेयरों में से 32 शेयर उछाल पर और 17 शेयर गिरावट पर थे.

ग्‍लोबल मार्केट में तेजी

दोनों देशों के बीच व्‍यापार के कारण अमेरिकी बाजारों में रातभर तेजी रही. Dow Jons 342.87 अंक या 0.77 प्रतिशत बढ़कर 44,711.43 पर पहुंच गया. S&P500 में 1 फीसदी की तेजी देखने को मिली. वहीं एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख रहा, जापान और चीन के बाजारों में गिरावट रही, लेकिन हांगकांग और कोरिया के बाजारों में तेजी रही.

यूएस और भारत के बीच डबल ट्रेड करने की डील!

ट्रंप ने कहा कि उनकी सरकार भारत के साथ मिलकर काम करेगी और जल्‍द ही कुछ बड़े ट्रेड डील की घोषणा करेगा. इसमें अमेरिका से तेल और गैस की खरीद शामिल है. दोनों देश 2024 में 129.2 बिलियन डॉलर से 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को 500 बिलियन डॉलर तक बढ़ाने की योजना बना रहे हैं.

किन शेयरों में तेजी?

Havells India के शेयर 2 प्रतिशत, डीएलएफ और जेएसडब्‍लू‍ शेयर 1.5 फीसदी चढ़ा. इसके अलावा, SAIL के शेयर 1 फीसदी, हिंदुस्‍तान जिंक के शेयर 2.27 फीसदी, भारत फॉर्ग के शेयर 1.47 फीसदी, Go Digit Insurance के शेयर 4 फीसदी और हिंदुस्‍तान कॉपर के शेयर में 1 फीसदी की तेजी आई है.

इन सेक्‍टर्स में गिरावट

ऑटो, फार्मा, मेडिकल और मीडिया जैसे सेक्‍टर्स में गिरावट आई है. जबकि आईटी, एफएमसीजी और फाइनेशियल सर्विसेज सेक्‍टर में तेजी देखी जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here