नई दिल्ली: नासा (NASA) की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से वापस धरती के लिए रवाना होने वाले हैं, जिस पर पूरी दुनिया नजर गड़ाए हुए है. दोनों एस्ट्रोनॉट्स की वापसी के बाद अंतरिक्ष में नौ महीने की यात्रा का खत्म होगी. सुनीता विलियम्स, विल्मोर और दो अन्य क्रू-9 सदस्यों के साथ स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्ष यान पर सवार होकर धरती की तरफ लौट रहे हैं.
फ्लोरिडा में उतरेगा यान
पृथ्वी की कक्षा से बाहर निकलने के बाद यान अमेरिका में फ्लोरिडा तट के पास पानी में उतरेगा. इसके बाद अंतरिक्ष यात्रियों को एक-एक करके अंतरिक्ष यान से बाहर निकाला जाएगा. सफल लैंडिंग के बाद चालक दल को नासा के जॉनसन स्पेस सेंटर में कुछ दिनों के लिए नियमित पोस्ट-मिशन मेडिकल जांच के लिए भेजा जाएगा. अंतरिक्ष यात्रियों को अकेलेपन की मनोवैज्ञानिक चुनौतियों के अलावा जीवित रहने के लिए चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के कारण हड्डियों और मांसपेशियों की गिरावट, विकिरण जोखिम और दृष्टि हानि का सामना करना पड़ता है.
वो 46 मिनट
अमेरिका के फ्लोरिडा तट पर ड्रैगन कैप्सूल के 7 संभावित स्प्लेशडाउन साइट हैं. यानी समंदर में गिरने का स्थान. इनमें से 3 गल्फ ऑफ मैक्सिको की तरफ हैं और 4 अटलांटिक सागर की तरफ. ग्राउंड पर बैठी टीम यह तय करती है कि मौसम और दूसरे सेफ्टी फैक्टर के हिसाब से इनमें से कौन सी साइट ड्रैगन के लैंडिग (स्प्लेशडाउन) के लिए सही रहेगी. मिशन कंट्रोल में बैठे नासा और SpaceX के साइंटिस्ट ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट को उसके आखिरी आर्बिट ट्रेजेक्टरी में भेजने के लिए उसके थ्रस्टर का इस्तेमाल करते हैं. सिंपल भाषा में बताए तो न्यूटन के तीसरे नियम का सहारा लेते हैं और स्पेसक्राफ्ट की दिशा को बदलने के लिए थ्रस्टर से फोर्स लगाते हैं.
क्या है वापसी का टाइमटेबल?
18 मार्च सुबह 08.15 बजे – हैच क्लोज (यान का ढक्कन बंद किया जाएगा)
18 मार्च सुबह 10.35 बजे – अनडॉकिंग (आईएसएस से यान का अलग होना)
19 मार्च सुबह 02.41 बजे – डीऑर्बिट बर्न (वायुमंडल में यान का प्रवेश)
19 मार्च सुबह 03.27 बजे – स्प्लैशडाउन (समुद्र में यान की लैंडिंग)
19 मार्च सुबह 05.00 बजे – पृथ्वी पर वापसी के संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस