spot_img
Homeबड़ी खबरBIG NEWS: PM मोदी के आगमन पर यह चौक-चौराहे रहेंगे बंद, केवल...

BIG NEWS: PM मोदी के आगमन पर यह चौक-चौराहे रहेंगे बंद, केवल इन रास्तों से जा सकते हैं वाहन…

वाराणसी: दो दिवसीय काशी यात्रा पर आ रहे प्रधानमंत्री विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सात जुलाई को वाजिदपुर में जनसभा भी प्रस्तावित है। इसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। डीसीपी ट्रैफिक प्रबल प्रताप सिंह के अनुसार सुबह दस बजे से जनसभा के समाप्ति तक सुगम यातायात के लिए मार्गों पर प्रतिबंध व पार्किंग स्थल तय किया गया है।

प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर छह जुलाई को फुल ड्रेस रिहर्सल शाम चार बजे से होगा। इस दौरान भी थोड़े वक्त के लिए यातायात प्रतिबंध रहेगा। रैली के अतिरिक्त वाहन सुबह दस बजे से संदहा अंडरपास, आजमगढ अंडरपास एवं सिंधौरा अंडरपास से रिंग रोड़ पर नहीं जा सकेंगे। रखौना बाइपास से रिंग रोड़ पर बड़े वाहन नहीं जा सकेंगे।

प्रयागराज, मीरजापुर, भदोही जाने वाले छोटे वाहन शहर के अंदर से होकर आगे जाएंगे। बाबतपुर एयरपोर्ट से आने वाले छोटे वाहन जनसभा समाप्त होने के बाद हरहुआ पुल के ऊपर से आधे घंटे बाद शहर के अन्दर प्रवेश कर सकेंगे। चांदपुर चौराहा से लोहता, परमपुर अंडरपास, जंसा चौराहा, पांचो शिवाला से बाबतपुर एयरपोर्ट तक जाएंगे।

गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ तथा विधानसभा क्षेत्र अजगरा से जनसभा में आने वाले वाहनों के लिए हरिहरपुर के पास- जौनपुर, पिण्डरा विधानसभा क्षेत्र से आने वाले वाहनों के लिए पंचक्रोशी मार्ग पर- प्रयागराज, भदोही, मीरजापुर, चंदौली तथा रोहनिया विधानसभा क्षेत्र से आने वाले वाहनों के लिए राजातालाब की तरफ जाने वाऐ रिंगरोड की सिंगल लेन पर- वाराणसी शहर एवं शिवपुर, कैंट, उत्तरी, दक्षिणी विधानसभा क्षेत्रों से आने वाले वाहनों के लिए हरहुआ चौराहे पर लगे बैरियर के पीछे- जनसभा में आने वाले वीआईपी एवं पार्टियों के पदाधिकारियों के लिए अवध धाम रेस्टोरेंट के पास ग्राउंड में पार्किंग व्यवस्था की गई है।

मेक्सिको में अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी बस, नवजात सहित 27 की मौत, अन्य 21 घायल मेक्सिको सिटी। मेक्सिको में बुधवार को एक बस भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में 27 लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य 21 घायल हो गए। अधिकारियों के मुताबिक, हादसा उस वक्त हुआ जब दक्षिणी मैक्सिकन राज्य ओक्साका से होकर जा रही बस खाई में गिर गई।

ओक्साका के आंतरिक मंत्री जीसस रोमेरो ने कहा कि इस हादसे में एक नवजात, 13 पुरुषों और 13 महिलाओं की मौत हो गई, जबकि अन्य 21 लोग घायल हो गए। जिनमें से 12 की हालत गंभीर बताई जा रही है। जीसस रोमेरो के मुताबिक, ऐसा माना जा रहा है कि बस राजधानी मेक्सिको सिटी से पश्चिमी ओक्साका के योसोंडुआ की ओर जा रही थी तभी अचानक ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और बस स्थानीय समयानुसार लगभग साढ़ छह बजे मैग्डेलेना पेनास्को शहर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मेक्सिको में बुधवार को हुई बस दुर्घटना ने पुराने हादसों की यादों को कुरेद कर रख दिया। इससे पहले अप्रैल में पश्चिमी मेक्सिको में एक बस के चट्टान से गिरने की वजह से कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई थी और दर्जनों घायल हुए थे।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img