कोल्लम: केरल की एक अदालत ने कोल्लम जिला समाहरणालय में 2016 में हुए कम तीव्रता वाले आईईडी विस्फोट के मामले में सोमवार को तीन लोगों को दोषी ठहराया। चौथे आरोपी को बरी कर दिया गया है। कोल्लम पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यहां प्रधान सत्र अदालत ने यह फैसला सुनाया और अब मंगलवार को सजा सुनायी जायेगी।
जिला समाहरणालय में 15 जून, 2016 को एक जीप में बम धमाका हुआ था। एक टिफिन बॉक्स में आईईडी बम छिपाकर रखने के बाद उसे जिला समाहरणालय परिसर में खड़ी एक जीप में रख दिया गया था।
मुंसिफ अदालत के पास दिन में करीब पौने 11 बजे तेज आवास के साथ धमाका हुआ था। आरोपियों के विरूद्ध मामला अवैध गतिविधि रोकथाम अधिनियम एवं विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की संबंधित धाराओं में दर्ज किया गया था।