BIG NEWS: कार और मिनी बस की टक्कर में तीन लोगों की मौत

0
698

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में शुक्रवार को एक सड़क दुर्घटना में लखनऊ के एक पैरा-मेडिकल स्टाफ सदस्य समेत तीन लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना रुदौली थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार सुबह करीब पांच बजे हुई, जब एक तेज रफ्तार कार एक मिनी बस से टकरा गई।

पुलिस के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से कुचल गया, जिससे उसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान लखनऊ के एक अस्पताल में लैब असिस्टेंट मोहम्मद हुसैन और कन्नौज की मेडिकल छात्रा रचना तथा उपासना के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि मृतकों की सही उम्र का अभी पता नहीं चल पाया है।

उन्होंने बताया कि दो अन्य मेडिकल छात्राएं स्रेहा और नीतू गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें गैस कटर की मदद से मलबे से बाहर निकाला गया। उन्होंने बताया कि हादसे में मिनी बस में सवार 13 यात्री घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को उपचार के लिए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

पुलिस ने बताया कि इसमें बस भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी, जिसमें एक ही परिवार के 13 सदस्य सवार थे।
पुलिस को संदेह है कि कोहरे और तेज गति से वाहन चलाने के कारण यह दुर्घटना हुई, क्योंकि कोहरे के कारण दृश्यता कम हो गई, जिसके कारण कार मिनी बस से टकरा गई।

इस बीच, रुदौली थाना प्रभारी तथा पुलिस निरीक्षक संजय मौर्य ने पुष्टि की कि प्रारंभिक जांच में कोहरे को इस दुखद दुर्घटना का मुख्य कारण बताया गया है। उन्होंने कहा, “काफी प्रयासों के बाद मृतकों के शवों को कार के मलबे से निकाला गया। मामले की आगे की जांच की जा रही है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here