नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कन्याकुमारी के विवेकानंद रॉक मेमोरियल में दो दिनों की ध्यान-साधना में लीन हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री ने सूर्योदय के दौरान सूर्य अर्घ्य देने के साथ अपने ध्यान के दूसरे और अंतिम दिन की शुरुआत की. प्रधानमंत्री ने पारंपरिक कलश से सूर्य को अर्घ्य दिया और अपनी जप माला से प्रार्थना की. प्रधानमंत्री ने ध्यान कर देश को संदेश दिया, प्रधानमंत्री 45 घंटों के लिए ध्यानमग्न हैं.