BIG NEWS: स्कूल वैन पर बंदूकधारियों की गोलीबारी में दो बच्चों की मौत, पांच घायल…

0
191

लाहौर: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बृहस्पतिवार को बंदूकधारियों ने एक स्कूल वैन पर गोलीबारी की, जिसमें दो बच्चों की मौत हो गई और पांच अन्य लोग घायल हो गए। यह घटना लाहौर से लगभग 400 किलोमीटर दूर अटक जिले के ढेरी कोट इलाके में हुई।

पुलिस के अनुसार, स्कूल वैन बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रही थी, इस दौरान अज्ञात बंदूकधारियों ने उस पर गोलीबारी की। पुलिस ने बताया, ‘‘हमले में पांच से 10 वर्ष की आयु के सात बच्चे घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है।’’ उसने बताया कि वैन चालक को भी चोटें आई हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सरदार गयास गुल ने पत्रकारों को बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से बंदूकधारियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस, चालक के किसी से दुश्मनी या फिर घटना के आतंकवाद से जुड़े होने समेत सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।

गृह मंत्री मोहसिन नकवी और पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने घटना पर संज्ञान लिया और कहा कि स्कूल वैन को निशाना बनाने के इस जघन्य अपराध में शामिल लोग न्याय के कटघरे से बच नहीं पाएंगे। मुख्यमंत्री ने पुलिस को हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने स्कूली बच्चों पर हमले की ंिनदा की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here