BIG NEWS: इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतरे, कोई हताहत नहीं

0
315

जबलपुर: इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस के दो डिब्बे शनिवार सुबह उस समय पटरी से उतर गए, जब ट्रेन जबलपुर स्टेशन के पास पहुंच रही थी। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब 5.50 बजे हुई इस दुर्घटना में किसी यात्री को कोई चोट नहीं आई।

अधिकारी ने कहा, इंदौर-जबलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (22191) के दो डिब्बे उस समय पटरी से उतर गए, जब ट्रेन जबलपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर छह के पास पहुंच रही थी। उन्होंने बताया कि पटरी से उतरे डिब्बे इंजन के ठीक पीछे थे।

अधिकारी के मुताबिक, यह दुर्घटना प्लेटफॉर्म से करीब 50 मीटर की दूरी पर हुई। उन्होंने बताया कि पटरी को ठीक करने और रेल यातायात बहाल करने का काम शुरू कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here