Big News: निर्माणाधीन होटल में करंट लगने से दो मजदूरों की मौत…

0
421

नोएडा: नोएडा सेक्टर 49 थानाक्षेत्र के बरौला गांव में निर्माणाधीन एक होटल की लेंटर डालते समय करंट लगने से दो मजदूरों की मौत हो गयी जबकि एक अन्य घायल हो गया। थानाध्यक्ष संदीप कुमार चौधरी ने बताया कि बरौला गांव में चौहान होटल के निर्माण के लिए छह फरवरी को लेंटर डाला जा रहा था, उसी दौरान लेंटर संबंधी मशीन में करंट आ जाने से सर्वोदय, दिवाकर और मनोज नामक मजदूरों को करंट लग गया।

उन्होंने बताया कि तीनों को अत्यंत नाजुक हालत में एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर मंगलवार को सर्वोदय और दिवाकर की मौत हो गई जबकि मनोज की हालत नाजुक है। तीनों बिहार के रहने वाले थे। उन्होंने बताया कि इस मामले में मृतकों के परिजन देशराज की शिकायत पर थाने में होटल के मालिक अनिल चौहान, अजय चौहान, सुनील चौहान तथा ठेकेदार निजाम और कोमल के खिलाफ लापरवाही से मौत के मुंह में धकेलने से संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज हुआ है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here