BIG NEWS: बदमाशों की गोलीबारी में चाचा और भतीजा घायल…

0
314

प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ जिले के एक गांव में कथित तौर पर लूटपाट करने के बाद बदमाशों की गोलीबारी में चाचा-भतीजा घायल हो गये। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

थाना देल्हूपुर प्रभारी निरीक्षक धनंजय राय ने बताया कि क्षेत्र के चंघईपुर गांव के निवासी समीर सोमवार रात जब मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे तभी बकुलाही नदी के निकट चार बदमाशों ने हथियार के बल पर उन्हें रोक लिया और उनका वाहन, मोबाइल और रुपये लूट लिये।

उन्होंने बताया कि शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने बदमाशों की घेराबंदी की तो उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी जिसमें रोहित ंिसह और उनका भतीजा विपिन ंिसह घायल हो गए।

राय ने बताया कि घायलों को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया। उन्होंने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here